उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसून से पहले बिल्डिंगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच करेगा LDA

मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.

मानसून से पहले बिल्डिंगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच करेगा LDA
मानसून से पहले बिल्डिंगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच करेगा LDA

By

Published : May 24, 2022, 7:11 PM IST

लखनऊ :LDA के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में 300 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले सभी सरकारी व निजी भवनों में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करेगा. इसमें काॅमर्शियल इमारतें, ग्रुप हाउसिंग भवन, पार्क आदि भी शामिल रहेंगे.

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बैठक के दौरान माॅनसून से पहले रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग की जांच का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा. अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि प्राधिकरण की जितनी भी बिल्डिंग हैं, उनका डाटाबेस बनाकर वहां रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के सत्यापन का कार्य कराया जाए. इनमें से जिन बिल्डिंगों का अनुरक्षण प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है, उनमें रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग से संबंधित कार्य प्राधिकरण द्वारा करवाया जाए. जो बिल्डिंग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हैंडओवर हो चुकी हैं, उनमें RWA के पैसे से रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग उपकरणों को सुचारू कराने का काम कराया जाए.

इसके अलावा सभी सरकारी बिल्डिंगों का भी सर्वे करके उनमें रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच कराई जाए. इसी तरह निजी इमारतों में भी रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की जांच की जाए. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क/भवन में अगर कहीं नया स्ट्रक्चर बनाया गया है, तो वहां भी रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग का कार्य तुरंत पूरा करा लिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रर्वतन में तैनात अभियंताओं को प्रति दिन 5 से 6 भवनों में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करने का लक्ष्य दिया जाए. ताकि माॅनसून आने से पहले तक जांच का कार्य पूरा किया जा सके.

अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अभियान चलाकर आम जनता को वर्षा जल संरक्षण के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के सत्यापन की डिटेल रोजाना अपडेट की जाए. इसके लिए उन्होंने अभियंताओं को एक प्रारूप भी उपलब्ध कराया है. इसमें अधिकारियों को बिल्डिंग का नाम-पता, रूफटाॅप का क्षेत्रफल, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कि स्थित, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम क्रियाशील है अथवा नहीं, स्थल की फोटो व टिप्पणी अंकित करनी होगी.

इसे पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details