लखनऊ : प्राग नारायण रोड (Prag Narayan Road) पर यजदान बिल्डर की अवैध बिल्डिंग के तोड़ने पर अदालत की रोक लगी तो लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की जेसीबी का रुख दूसरी ओर मुड़ गया है. एलडीए के दस्ते ने सोमवार दोपहर से खुर्रमनगर में एक पांच मंजिला इमारत को तोड़ने का आगाज किया है. इस बिल्डिंग का नक्शा तीन मंजिल तक ही पास है, लेकिन निर्माण पांच मंजिल का किया जा रहा है. इसकी ऊपरी दो मंजिलों को ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा महानगर के सेक्टर सी में भी एक और अवैध निर्माण को तोड़ने का आगाज किया गया है. दस्ते ने पांचवीं मंजिल से तोड़फोड़ की शुरुआत की है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि लगभग हर रोज इसी तरह से अवैध इमारतों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का अभियान चलता रहेगा.
बिल्डर ने कुछ समय पहले तीन मंजिल का मानचित्र पास कराकर परमिशन के बाद 5 मंजिल का निर्माण शुरू करा दिया था. सोमवार को ऊपर की मंजिल को तोड़ने एलडीए की टीम पहुंची. जेसीबी लगाकर तोड़े जा रहे फ्लैट पर पुलिस बल तैनात किया गया. यजदान बिल्डर के बाद अब खुर्रमनगर में अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर लखनऊ विकास प्राधिकरण की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के दिशा निर्देशन में जोन पांच के अन्तर्गत महानगर में भूखंड संख्या सी 362 सेक्टर भी में कार्रवाई की जा रही है.