लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) राजधानी के विकास कार्यों के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इससे शहर की कई नई आवासीय योजनाओं के काम के अलावा जो शहर की कालोनियों है, उनमें भी विकास कार्य कराए जाएंगे. इससे आवासी कालोनी और पार्किंग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए खर्च किया जाएगा. साथ ही लखनऊ नगर निगम को भी धनराशि दी जानी है.
बोर्ड मीटिंग में वास हुआ था बजट
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में खर्च के लिए एलडीए बोर्ड की बैठक में 2342 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, जबकि अनुमानित आय करीब 2345 करोड़ रुपये किराए से होगी. इसके अलावा संपत्ति की बिक्री प्राधिकरण द्वारा अलग से करके उसे विकास कार्यों में खर्च किए जाने की बात कही गई थी.
इसे भी पढ़ें-300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी
इन योजनाओं में होने हैं खर्च
लखनऊ की मानसरोवर योजना, प्रबंध नगर योजना, रतन खंड योजना, जानकीपुरम विस्तार, सीतापुर रोड योजना और सीजी सिटी सहित कई क्षेत्रों में आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 442 करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए 400 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा. सीतापुर रोड पर 1600 एकड़ जमीन पर डेवलपर्स द्वारा आवश्यक भूमि के बदले किसानों को मुआवजा देने के लिए 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि निजी डेवलपर से व्यावसायिक स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव: वीकेंड लॉकडाउन के चलते प्रचार के लिए बचे सिर्फ एक दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
पार्कों की मरम्मत के लिए 50 करोड़
इसके साथ ही अपार्टमेंट और पार्कों में रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव सिंह ने बताया कि बजट में सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसी के अनुरूप विकास कार्य में यह धनराशि खर्च की जाएगी. इससे पहले राजधानी के सड़क निर्माण और नये रैंप निर्माण को लेकर 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था पिछले दिनों भी की गई थी.