लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को ई-ऑक्शन में 425 करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक सम्पत्ति बेची हैं. ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में आरक्षित निर्धारित दर से दोगुनी से अधिक कीमत तक बोली लगाई गई. अहिमामऊ स्थित 1382 वर्गमीटर का 11 करोड़ रुपये का व्यावसायिक प्लॉट 24.34 करोड़ रुपये में बिका. व्यावसायिक दुकानों के ई-ऑक्शन में नक्खास मार्केट की 24.52 लाख रुपये की दुकान 1.63 करोड़ रुपये में बिकी. प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त रोशन जैकब व वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सफल आवंटियों को सभागार में आमंत्रित कर उपहार भेंट किये.
15 दिन के अंदर दिए जाएंगे आवंटन पत्र : कार्यक्रम में मंडलायुक्त रोशन जैकब द्वारा सभी सफल आवंटियों को बधाई दी गई. कमिश्नर ने कहा कि 'व्यावसायिक सम्पत्ति खरीदने वाले सभी आवंटियों को 15 दिन के अंदर आवंटन पत्र निर्गत कर दिये जाएंगे. आवंटियों द्वारा इन प्रॉपर्टी पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र स्वीकृत करने आदि की कार्रवाई को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत निष्पादित कराया जाएगा. वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'इस बार ई-ऑक्शन में लगाई गई व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक लोगों को सम्पत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी कराई गई, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं. वीसी ने कहा कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले जो लोग सफल नहीं हुये, वह निराश न हों. एलडीए द्वारा जल्द ही पुनः व्यावसायिक सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन कराया जाएगा, जिसका सभी लोग लाभ उठा सकेंगे.'
सीबीडी योजना का प्लॉट 48.98 करोड़ में बिका :वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ई-नीलामी में विक्रय की गई सम्पत्तियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'सीजी सिटी स्थित सीबीडी योजना का प्लॉट संख्या सीपी 05 (क्षेत्रफल-5609.35 वर्गमीटर) 48.98 करोड़ रुपये में बिका है, भूखंड संख्या सीपी-05बी (क्षेत्रफल-3715.42 वर्गमीटर) 35.89 लाख रुपये में बिका है, भूखंड संख्या सीपी-4/03ए (क्षेत्रफल-2432.45 वर्गमीटर) 19.65 करोड़ रुपये, भूखंड संख्या सीपी-4/18ए (क्षेत्रफल-2405 वर्गमीटर) 19.83 करोड़ रुपये में बिका है. इसके अलावा गोमती नगर योजना के विभूतिखंड स्थित भूखंड संख्या-3/115 3.74 करोड़ रुपये का था, यह भूखंड नीलामी में 7.09 करोड़ रुपये में बिका है. इसी तरह विराजखंड स्थित भूखंड संख्या-3/एफ आरक्षित दर 4.83 से बढ़कर 6.30 करोड़ में बिका है.'