लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के प्रवर्तन जोन के अभियंताओं ने मंगलवार को दो अवैध निर्माण सील किए. इन अवैध निर्माणों की लंबे समय से शिकायतें चल रही थी, जिस पर प्राधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सील करने का आदेश दे दिया.
LDA ने दो अवैध निर्माण किए सील, लंबे समय से हो रही थी शिकायत - LDA ने दो अवैध निर्माण किए सील,
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चिनहट क्षेत्र में दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया है. बताया जाता है कि इनके खिलाफ काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी.
ये हुई कार्रवाई
पहला अवैध निर्माण गुरुप्रीत सिंह निकट कोहिनूर अपार्टमेंट ननुहा विहार देवा रोड चिनहट का है. जिनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश मिलने पर सहायक अभियंता एसएन प्रसाद और अवर अभियंता ज्ञानेश्वर सिंह ने सीलिंग की कार्रवाई की. इसके बाद दूसरा अवैध निर्माण अमरीश चौहान कंचनपुर मटियारी नियर आदर्श नगर-3 चिनहट में स्थित को सील कर दिया गया. दोनों निर्माणों को सील करते समय भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने प्रवर्तन अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं.