उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध होटल और रो हाउस किए सील, तीन जोन में एक साथ की गई कार्रवाई - लखनऊ अवैध व्यावसायिक निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तीन टीमें बनाकर अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान प्रवर्तन दल ने गोमतीनगर में एक अवैध होटल, कृष्णानगर में आठ रो-हाउस, बीकेटी में 17 रो-हाउस और अलीगंज में एक व्यावसायिक निर्माण सील किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 7:34 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन जोन-1, 3 और 4 की टीम ने अभियान चलाकर गोमती नगर में अवैध होटल, कृष्णानगर में आठ रो-हाउस (भवन), बीकेटी में 17 रो-हाउस तथा अलीगंज में व्यावसायिक निर्माण को सील किया. प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के अनुसार रविन्द्र नाथ व अन्य द्वारा गोमतीनगर के विनयखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-3/14 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल का निर्माण कराकर होटल तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था. विहित न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव व सत्यवीर सिंह ने परिसर को सील करा दिया है.




प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मंजू पाल पत्नी प्रेमशंकर पाल व अन्य द्वारा कृष्णानगर के पंडित खेड़ा की शुभम सिटी में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल में पांच रो-हाउस (भवन) तथा नेहा सिंह पत्नी अनूप सिंह व अन्य द्वारा लगभग 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल में दो रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह राजेश कुमार व अन्य द्वारा लगभग 800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर रो-हाउस भवन, हाॅस्टल का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय व भानु प्रकाश वर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया.



प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह के मुताबिक अनिल अग्रवाल द्वारा निरालानगर में राधेलाल मिष्ठान के बगल में भूखण्ड संख्या ए-20 पर लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा दीपू रूधानी द्वारा बीकेटी में सीतापुर रोड पर बीएनसीईटी काॅलेज के पीछे 17 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. विहित न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : हॉस्पिटल संचालक ने नर्स के साथ किया रेप, नशील पदार्थ पिलाकर वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details