लखनऊः राजधानी में लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध इमारतों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को एलडीए ने रायबरेली रोड पर स्थित 13 मंजिले का अवैध अपार्टमेंट सील कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह निर्माण काफी समय से चल रहा था. इस बिल्डिंग में करीब 200 फ्लैट्स का निर्माण हो चुका है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का निर्माण करीब ढाई साल से चल रहा था. वहीं लगातार काम होने के चलते कहीं न कहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठ रहे हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील की 13 मंजिला इमारत - 13 मंजिला इमारत सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को एलडीए ने रायबरेली रोड पर स्थित 13 मंजिला इमारत को सील कर दिया. वहीं विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठ रहा है कि आखिर ढाई साल से निर्माण के दौरान विकास प्राधिकरण क्या कर रहा था?
4 मंजिला इमारत की गई थी सील
राजधानी स्थित खंदारी लेन में बिना मानचित्र स्वीकृत लगभग 90 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर 4 मंजिला इमारत बन गई थी. संपत्ति संख्या 117 पर सईद अहमद पुत्र अब्दुल जलील अहमद ने आलीशान इमारत खड़ी कर ली थी. प्राधिकरण ने 6 अगस्त को इसे सील कर दिए जाने का आदेश दिया था.
पिछले कुछ दिनों पहले इसे सील कर कैसरबाग पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रितु सुहाष के दिशा-निर्देशन में अधिशासी अभियंता कमलजीत के नेतृत्व में क्षेत्रीय अवर अभियंता रविंद्र शुक्ला, चमन सिंह त्यागी, अनिल मिश्रा और एन एन चौबे समेत कई अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की थी.