लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना का विकास सितंबर से शुरू हो जाएगा. इस योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण करीब 2 लाख लोगों को बसाने की तैयारी कर रहा है. जिनमें से 8 हजार फ्लैट गरीबों के लिए बनाए जाएंगे. जो कि इन लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत होंगे. हाउसिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी एल्डिको लिमिटेड इसको बनाएगी. योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. जिस पर जल्द ही अमल होगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ये परियोजना काफी समय से अटकी हुई थी. अब इस पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परियोजना को तेजी से शुरू करने के लिए निजी रीयल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड को ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ जारी भी कर दिया गया है. मोहान रोड योजना ग्राम प्यारेपुर एवं कलिया खेड़ा की 668 एकड़ जमीन पर शुरू होगी. इसके लिए पहले ही जमीन अधिगृहित की जा चुकी है. इसके अलावा ग्राम समाज की 115 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. योजना के तहत सभी आय वर्गों के साथ-साथ अल्प एवं निम्न आय वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी मकान और भूखण्ड का भी निर्माण किया जाएगा. नवरात्र में मोहान रोड योजना पर काम शुरू हो जाएगा.