उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्ट यूपी के जरिए निवेशकों को व्यावसायिक भूखंडों का ऑफर देगा एलडीए

बुधवार को व्यावसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की बैठक हुई. इस बैठक प्राधिकरण की अध्यक्ष/मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने व्यावसायिक सम्पत्तियों से जुड़े कई निर्देश जारी किए.

etv bharat
लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक

By

Published : Jul 21, 2022, 10:01 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) अब अपनी बड़ी व्यावसायिक सम्पत्तियों को काॅरपोरेट कंपनियों की तर्ज पर बेचेगा. इसके लिए विभिन्न योजनाओं में अनिस्तारित व्यावसायिक सम्पत्तियों को पूरी ब्राॅडिंग के साथ नए सिरे से लांच किया जाएगा. प्राधिकरण की अध्यक्ष/मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने बुधवार को व्यावसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में हुई बैठक में इस बाबत निर्देश जारी किए.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से देश-विदेश के बड़े निवेशकों तक प्राधिकरण की महत्वपूर्ण व्यावसायिक सम्पत्तियों की जानकारी पहुंचाई जाए. साथ ही निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सम्पत्ति खरीदने का ऑफर दिया जाए.

बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में कुल 607 व्यावसायिक सम्पत्तियां अनिस्तारित हैं, जिसमें भूखंड 97, दुकान/ चबूतरा 510, सी.जी. सिटी में विभिन्न भू उपयोग के कुल सृजित भूखंड 62, लखनऊ मेट्रो को कुल प्रस्तावित भूखंड 28, लखनऊ विकास प्राधिकरण के पास 34, इस तरह विभिन्न योजनाओं में आवासीय 4000 है. जिसमें, ग्रुप हाउंसिंग, शाॅपिंग माॅल/मल्टीप्लेक्स, होटल, सिटी क्लब, पेट्रोल पम्प, स्कूल, टेक्निकल एजुकेशन भूखण्ड, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, कन्वीनिएंट शाॅप और मिश्रित भू-उपयोग के बड़े भूखण्ड भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:सत्य प्रकाश बने पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष

उन्होंने निर्देशित किया कि बड़े व्यावसायिक भूखण्डों के निस्तारण के लिए इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से बड़े निवेशकों से संपर्क स्थापित किया जाए. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक भूखण्डों के विक्रय के लिए सम्बंधित स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित की जाए. इसके अलावा छोटे भूखण्डों को भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से विभाजित करते हुए नीलामी में लगाया जाए. उन्होंने कहा कि सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को फील्ड विजिट कराया जाए. इसके अतिरिक्त उन्होंने आवासीय भूखण्डों के निस्तारण के सम्बंध में भी दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उन्हें यह अवगत कराया गया कि सम्पत्तियों के शीघ्र निस्तारण के लिए बेहतर मार्केटिंग नीति अपनाते हुए कार्य किया जाएगा. इसके लिए विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि विक्रय की सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए. इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स/बैनर लगाए जाए. साथ ही, सूचना विभाग की एलईडी वैन पर भी सम्पत्तियों का विज्ञापन प्रसारित कराया जाए. बैठक के अंत में उन्होंने प्रबंध नगर योजना और मोहान रोड योजना की भी जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details