उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवंटी से सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप: LDA का जूनियर क्लर्क सस्पेंड, वीसी ने की कार्रवाई

शनिवार को आवंटी से सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप लगने के बाद LDA का कनिष्ठ लिपिक सस्पेंड (LDA Junior clerk suspended over corruption charges) कर दिया गया. लखनऊ विकास प्राधिकरण ( Lucknow Development Authority) के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने यह कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat LDA का जूनियर क्लर्क सस्पेंड

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ:शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ( Lucknow Development Authority) के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप को निलम्बित (LDA Junior clerk suspended over corruption charges) कर दिया. अरविंद कश्यप पर नामांतरण के नाम पर उपभोक्ता से अवैध रूप से धन उगाही करने और सम्पत्ति की फाइलों से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर आवंटियों का कार्य प्रभावित करने का आरोप था.

इस सम्बंध में आवंटियों द्वारा जनता अदालत में शिकायत की गयी थी. वीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित (Junior clerk Arvind Kashyap suspended) कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय व जांच के आदेश दिये हैं. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने जानकारी दी कि उपभोक्ता आवंटी चेतन सक्सेना ने कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप के खिलाफ शिकायत की थी. चेतन सक्सेना के अनुसार अरविंद ने जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जी के भवन संख्या एलआईजी 45 का नामांतरण कराने के नाम पर ऑनलाइन म्यूटेशन फीस जमा कराने के साथ ही काम कराने के बदले 20 हजार रुपये मांगे थे.

आरोप है कि 10 हजार रुपये एडवांस वसूलने के बाद भी अरविंद कश्यप ने उनका काम नहीं कराया. जांच में पाया गया कि कार्य विभाजन के तहत अरविंद कश्यप द्वारा सेक्टर-जी का कार्य देखा भी नहीं जा रहा था. फिर भी अरविंद कश्यप ने चेतन सक्सेना को गलत रूप से उनका काम कराने का झांसा देकर धन उगाही की है. साथ ही अरविंद कश्यप के द्वारा सम्पत्ति की फाइलों से दस्तावेज गायब करने की शिकायतें भी प्राधिकरण दिवस व जनता अदालत में गई थीं.

शिकायतों के अनुसार आवंटियों का कार्य प्रभावित हो रहा था और एलडीए की छवि खराब हो रही थी. संबंधित शिकायतों पर विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी को प्जांच सौपीं गयी थी. जांच में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने पर वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच के आदेश दिये हैं. प्रकरण में विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है. उन्हें 15 दिन में विस्तृत जांच करके रिपोर्ट देनी है.

ये भी पढ़ें- मंदिर से पहले श्रीराम एयरपोर्ट तैयार: चार किलोमीटर का होगा रनवे, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उतर सकेंगी

ये भी पढ़ें- कमर दर्द छू-मंतर कर देगी ये खटिया: 10 कुंतल वजन, दो लाख खर्च में बनी; एक साथ सो सकते हैं 60 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details