उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यू हैदराबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग पर चला 'बाबा का बुलडोजर' - illegal construction in lucknow

न्यू हैदराबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग पर चला 'बाबा का बुलडोजर'
न्यू हैदराबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग पर चला 'बाबा का बुलडोजर'

By

Published : Apr 6, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 8:33 PM IST

19:52 April 06

न्यू हैदराबाद कॉलोनी में अवैध रूप से बनी बिल्डिंग को एलडीए ने ढहाया

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है. एलडीए ने न्यू हैदराबाद कॉलोनी में अवैध रूप से बनी 4 मंजिला बिल्डिंग को बुलडोजर से ढहा दिया. प्राधिकरण ने यह कार्रवाई बुधवार की शाम को की है.

विहित प्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मकबूल अहमद द्वारा न्यू हैदराबाद कॉलोनी में आर्या कन्या स्कूल के पास लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए समस्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है.

इसी में अवैध रूप से बनाई गई एक 4 मंजिला इमारत को गिराया गया है. न्यायालय में वाद संख्या 70/2019 में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए हैं. आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अवर अभियंता जितेन्द्र नाथ दुबे, उदयवीर व अन्य अभियंताओं द्वारा क्षेत्रीय पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.

इसे पढ़ें- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी: बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

Last Updated : Apr 6, 2022, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details