लखनऊ :शहर में बिना मानक अवैध इमारत बनाने वालों पर लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण का शिकंजा कसता ही जा रहा है. एलडीए अवैध बिल्डिंगों को चुन-चुनकर जमींदोज करने की कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. एलडीए की इसी कार्रवाई में मंगलवार को कई अवैध इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध इमारतों को बख्शा नहीं जाएगा, सभी पर कार्रवाई होगी.
जियामऊ में चला अवैध बिल्डिंग पर बुल्डोजर
बिना मानक अवैध इमारत बनाई, एलडीए ने किया ध्वस्त
एन्टी भू माफिया अभियान में जिला प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. जियामऊ मानस नगर, देवा रोड चिनहट में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया.
जियामऊ में मुशीर (बिल्डर) ने निर्माण स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल के ऊपर प्रथम तल पर आरसीसी कालम का निर्माण करा लिया. बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका था. मुशीर के निर्माण स्थल पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया था. मुशीर ने नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया और निर्माण कार्य जारी रखा. इसके बाद प्राधिकरण ने निर्माण स्थल को सीज करने का आदेश पारित किया. पत्रावलियों पर सुनवाई के लिए अवसर देते हुए तिथियां नियत किए जाने के बाद भी मुशीर उपस्थित नहीं हुए. मंगलवार को विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने उक्त निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए. प्राधिकरण और पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण ध्वस्त कर दिया गया.
देवा रोड पर नेस्तनाबूद किए गए अवैध फ्लैट
एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने लगातार अभियान जारी रखते हुए भूमाफियाओं और शासकीय जमीनों पर नियम विरुद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को जारी किए हैं.