लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक मंगलवार को प्रस्तावित है. एजेंडे में 17 बिंदुओं को शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार, कोविड-19 को देखते हुए संपत्तियों की किश्तों पर ब्याज दरों में नरमी बरते जाने की तैयारी है. इसमें कोविड के कारण या तो वर्ष 2020 की तरह कुछ माह की छूट दी जा सकती है या फिर नियमानुसार किस्तें आगामी माह में समायोजित की जाएंगी. विकास प्राधिकरण की ओर से मानचित्र एवं भू उपयोग प्रमाण पत्र जारी करने के शुल्क का पुर्ननिर्धारण एलडीए करेगा.
बोर्ड मीटिंग में रखे जाएंगे कई मामले
वहीं, प्राधिकरण के रिक्त फ्लैटों को एकमुश्त विक्रय किए जाने के संबंध में चर्चा हो सकती है वर्तमान में इसे आवास विकास बेच रहा है. वहीं बटलर पार्क को वीरांगना उदा देवी पार्क के नाम से किए जाने की तैयारी है. इसके अलावा कई मामले में कोर्ट आदेश का अनुपालन को बोर्ड मीटिंग में रखे जाएंगे. वहीं, एक टेलीकाम कंपनी की ग्राम मल्हपुर में गाटा संख्या 417 से क्षेत्रफल 0.2439 हेक्टेअर भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन में लाने की तैयारी है. इसी तरह एलडीए द्वारा मानचित्र एवं भू-उपयोग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दर को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा सुलतानपुर रोड पर नई टाउनशिप के लिए भूमि प्राप्त करने के लिए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव लाया जा रहा है.
मंगलवार को होगी एलडीए बोर्ड की बैठक, रखे जाएंगे कई मामले - एलडीए बोर्ड की बैठक
लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आगामी मंगलवार को प्रस्तावित है. बैठक में शहर विकास संबंधी कई मामले रखे जाएंगे. साथ ही कई प्रस्ताव को पास की कराने पर जोर रहेगा. इस बार की बैठक के एजेंडे में 17 बिंदुओं को रखा गया है.
पढें-चंदन अस्पताल को जमीन देने का मामला: हेराफेरी करने वालों पर जांच की आंच तक नहीं
इसके अतिरिक्त गोमती नगर विस्तार व जानकीपुरम विस्तार योजना के 18 मीटर एवं उससे चौड़ी सड़कों को अनुरक्षण को लोक निर्माण को दिए जाने के प्रस्ताव हैं. साथ ही शहर के विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने, अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत आलमबाग क्षेत्र के सीवेज पंपिंंग स्टेशन के निर्माण के लिए वैकल्पिक भूमि आशियाना सेक्टर एन-1 में उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया है. राजयोग एजूकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से मोअज्जमनगर खसरा संख्या 4, सात व 2 ख पर लॉजिंग और बोर्डिंग हाउस बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.