लखनऊ : विकास प्राधिकरण ने बुधवार को व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी की. इसमें 13 करोड़ की संपत्तियां नीलाम की गईं. इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए एलडीए के संयुक्त सचिव डीएम कटियार खुद मौजूद रहे. दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया शाम 6 बजे के बाद भी चलती रही.
ये भी पढ़ें :अचानक बिगड़ी समाज कल्याण निदेशक की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
क्या हुआ नीलाम और किसकी लगी सबसे बड़ी बोली
प्राधिकरण की तरफ से की गई नीलामी में 8 भूखंड और 312 दुकानें नीलामी के लिए रखी गईं थीं. इसमें सबसे पहले भूखंड की नीलामी के लिए बोलियां लगाई गईं. इसमें लोकल शॉप, रश्मि खंड, शारदा नगर मैसर्स, आरएस वेंचर को 24 हजार 640 प्रति वर्ग मीटर की जमीन को 31 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की बोली पर नीलाम किया गया. लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में दुकानों में सर्वोच्च बोली दुकान नंबर तीन विशेष खंड पर लगाई गई. यह 16 लाख 8 हजार से शुरू होकर 45 लाख एक हजार प्रति वर्गमीटर पर उर्मिला यादव के नाम नीलाम हुई. इस दुकान में 268 प्रतिशत बढ़ोतरी के रेट प्राप्त हुए.