लखनऊ : मीडिया में लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रबंध तंत्र पर सवाल उठाने वाले अवर अभियंता अंशु गर्ग को आवास विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने निलंबित कर दिया है. अंशु गर्ग लंबे समय से कुछ अधिकारियों पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण में कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जिसमें कुछ न्यूज़ चैनल में उनकी बाइट प्रसारित की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण केन्द्रीय नियम 1966 के नियम 3 सपठित उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-10 के नियम के अन्तर्गत अंशु गर्ग को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है. उन्होंने बताया कि अंशु गर्ग पर यह आरोप है कि लंबे समय से वे प्राधिकरण के खिलाफ अनर्गल प्रलाप मीडिया में करते रहे हैं. सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर व संस्थान के खिलाफ बाइट देकर सरकारी संस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. निराधार तरीके से भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. जिसका उनके पास कोई प्रमाण नहीं है. इसलिए जांच पूरी होने तक उनको दायित्व से मुक्त रखा जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण से अटैच रहते हुए. जांच में अपना सहयोग करेंगे. बता दें, अंशु गर्ग पिछले करीब डेढ़ साल से लखनऊ विकास प्राधिकरण के अलग-अलग अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए उनको निलंबित कर दिया गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि भ्रष्टाचार को दबाने के लिए अंशू गर्ग के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
कल्ली पश्चिम में चला एलडीए का बुलडोजर : शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने कल्ली पश्चिम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सचिन, संजय सिंह यादव, राम सिंह व अन्य द्वारा थाना-पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम के खसरा संख्या-3382 पर लगभग 2600 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि के आंशिक भाग में जगह-जगह भूखण्ड सृजित करते हुए बाउंड्रीवाॅल, सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्य कराया जा रहा था. हरि श्याम त्रिपाठी द्वारा कल्ली पश्चिम के खसरा संख्या-2027 पर लगभग 78.97 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था औऱ आज सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित की गई.
बालागंज में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया :बालागंज में अवैध निर्माण को ध्वस्त करके नजूल भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया. सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि बालागंज में खसरा संख्या-257 नजूल भूमि है. इस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए बाउंड्रीवाॅल व काॅलम का निर्माण करा लिया गया था. प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी डीके सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी व सहायक अभियंता उदयवीर सिंह की उपस्थिति में नजूल व प्रवर्तन अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से भूखंड खाली कराया गया.
यह भी पढ़ें : Accident In Pilibhit: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत