लखनऊ: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर से ऑनलाइन आयोजित किए गए चार दिवसीय विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के चौथे व अंतिम दिन यानी सोमवार को विभिन्न देशों के प्रख्यात न्यायविदों, कानूनविदों व अन्य गण्यमानय हस्तियों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सीएमएस लगातार समाज में एकता शांति और भाईचारा को बढ़ावा दे रहा है, जो हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है. सीएमएस में विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है.
सम्मेलन के अंतिम व चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डॉ. जगदीश गांधी ने सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ घोषणा पत्र जारी किया. इस ऐतिहासिक सम्मेलन में 4 दिन चली गहन चर्चा पर चर्चा के उपरांत विश्व के 50 देशों के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों ने प्रस्ताव पारित किया है कि जब तक एक विश्व संसद, एक विश्व सरकार व प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था नहीं बन जाती तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा.
लखनऊ घोषणा पत्र में कहा गया है कि यह महसूस करते हुए कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में बदलाव इस ग्रह पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं और हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में पेरिस समझौते और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लक्ष्यों की दिशा में कार्रवाई में तेजी लाने के लिए समझौता हुआ और समझौते के अनुसार जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसमें कुछ बदलाव आने की उम्मीद है.
यह भी महसूस करते हुए कोविड-19 ने दुनिया भर में जीवन का अभूतपूर्व नुकसान किया है और राष्ट्र इसका मुकाबला करने के लिए सहयोग और सह अस्तित्व की भावना के साथ महामारी से लड़ रहे हैं और इसके बुरे प्रभाव को कम करने और भविष्य में इस प्रकार के किसी भी महामारी के लिए अधिक सहयोग और अनुसंधान अनिवार्य है.