उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: DCP ने जानी जमीनी हकीकत, कहा- ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लागू है. इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जानी लॉकडाउन की जमीनी हकीकत
डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जानी लॉकडाउन की जमीनी हकीकत

By

Published : Apr 8, 2020, 11:00 AM IST

लखनऊ:देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन लागू है और इसका पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. इसी क्रम में राजधानी में लॉकडाउन की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी अचानक भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट पर चेकिंग भी की. डीसीपी के अचानक क्षेत्र में निकलने की से संबंधित थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया.

ड्यूटी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
इस दौरान डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को शाबाशी भी दी. वहीं भ्रमण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही करने वाले सिपाहियों को चेतावनी भी दी. इस मौके पर डीसीपी ने सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि क्षेत्र में लॉकडाउन से लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत मिलती है तो आप सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details