लखनऊ:देश में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया. इस मौके पर लखनऊ दुग्ध संघ ने राजधानी के किसान भवन सभागार में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान एनडीडीबी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोजित डिजीटल दुग्ध उत्पादक पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के दो दुग्ध उत्पादकों का चयन किया. जिसमें से दुग्ध संघ लखनऊ से सम्बद्ध दुग्ध समिति-इमामगंज के दुग्ध उत्पादक राम सेवक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन पर दो किसान पुरस्कृत - डिजीटल दुग्ध उत्पादक पुरस्कार
भारत में दुग्ध क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती के मौके पर दो दुग्ध उत्पादकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोजित डिजीटल दुग्ध उत्पादक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दुग्ध संघ लखनऊ के अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप दुग्ध समिति-इमामगंज के दुग्ध उत्पादक राम सेवक के खाते में 5000 रुपये डिजीटली ट्रांसफर किए गए साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
मंडी परिषद ने 32 हजार 800 मीट्रिक टन धान की खरीद
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा अब तक 32 हजार 800 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी. साथ ही किसानों को मण्डी परिषद द्वारा 39.89 करोड़ धनराशि का भुगतान किया गया. यह जानकारी मण्डी परिषद के धान क्रय के नोडल अधिकारी कुमार विनीत ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा धान खरीद का काम नियमित रूप से किया जा रहा है और किसानों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद को कुल एक लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है, जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए 107 .83 लाख स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में वृहत निर्माण कार्य के तहत महिला छात्रावास के निर्माण के लिए प्राविधानित धनराशि की पहली किश्त के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 107.83 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है.
प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं और यही कारण है कि लगातार प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. और किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.