लखनऊ : साइबर फ्रॉड के जरिए फर्जी सिम और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुले हुए बैंक खातों में टेरर फंडिंग और हवाला की रकम को लेकर एटीएस की टीम पिछले 2 दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. यूपी के संभल, अमरोहा और मुरादाबाद में छापेमारी हुई तो वहीं अब दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में 5 जगहों पर छापेमारी की गई है. लखनऊ एटीएस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को फर्जी सिम, दस्तावेज बरामद हुए हैं. वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. एटीएस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली से एक गैंग संचालित है जो टेरर फंडिंग और हवाला जैसी गतिविधियों को साइबर फ्रॉड के माध्यम से अंजाम दे रहा है.
ATS ने दिल्ली में पांच ठिकानों पर मारा छापा, 12 संदिग्धों से हो रही पूछताछ
साइबर इकोनॉमिक फ्रॉड के बड़े मामले में एटीएस ने संभल, अमरोहा और मुरादाबाद में छापेमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापा मारा. दिल्ली में गिरोह के सरगना की भी तलाश की जा रही है.
साइबर इकोनॉमिक फ्रॉड पर एटीएस की नकेल
इन दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार एटीएस की कार्रवाई जारी है. पिछले दिनों भी एटीएस ने हापुड़ और संत कबीर नगर से 3 गिरफ्तारियां की थी. वहीं अब साइबर इकोनॉमिक फ्रॉड के जरिए टेरर फंडिंग और हवाला पर नकेल कसने के लिए मुरादाबाद, अमरोहा और संभल में छापेमारी की. वहीं पूछताछ के बाद दिल्ली के 5 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. लखनऊ एटीएस के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान एटीएस को कई फर्जी दस्तावेज और सिम मिले हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में हुई छापेमारी के दौरान भी कई अहम दस्तावेज मिले हैं. वहीं इन जगहों से ऐसी भी जानकारी मिली है कि कैसे फर्जी दस्तावेजों पर मोबाइल सिम जारी कर बैंकों में खाते खोले गए, और उनमें टेरर फंडिंग और हवाला की रकम का लेनदेन किया गया. फिलहाल एटीएस की टीम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दिल्ली से संचालित होने वाले इस गिरोह का खुलासा करने में जुटी हुई है.