लखनऊ:राजधानी की सायबर क्राइम सेल की टीम ने एक नाइजीरियन समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इन जालसाजों की गिरफ्तारी पालघर महाराष्ट्र से की गई है, जिनको शनिवार की रात लखनऊ लाया गया. आरोपियों को गौतमपल्ली थाना में रखा गया है. इन आरोपियों के पास से एक-एक लीटर के बारह गैलन लिंगो लिक्विड ऑयल, उषा ब्रांड, एक स्विफ्ट कार व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने गौतमपल्ली थाना में दर्ज हुए सायबर क्राइम मामले में इन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है.
सायबर क्राइम प्रभारी मथुरा राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेश महादेव पवार, चेतन पांडुरंग तोरस्कार, विक्रांत मंगेश सिरोडेकर व नाइजीरियन जॉन उर्फ पैट्रिक उर्फ ओजु ई फाइनल माइकल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ शेखर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन ने गौतमपल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता से आरोपियों ने लिक्विड ऑयल का वयापार कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर अपने खाते में 38 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया था, लेकिन माल नहीं भेजा. इसके बाद ही इन लोगों ने अपना मोबाइल नम्बर भी बंद कर दिया था.