उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ कस्टम ने 76 लाख से ज्यादा का सोना किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ एयरपोर्ट

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से वाराणसी आए 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 1 किलो 496 ग्राम गोल्ड फॉयल और गोल्ड रॉड बरामद हुई. जिसे उन्होंने सूटकेस, छतरी और टॉय बॉक्स में छुपा रखा था.

जब्त किए गए 76 लाख से ज्यादा का सोना.
जब्त किए गए 76 लाख से ज्यादा का सोना.

By

Published : Dec 30, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से वाराणसी आए 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया. कस्टम टीम ने उनके पास से 1 किलो 496 ग्राम सोना बरामद किया है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 76 लाख रूपये है.

जब्त किए गए 76 लाख से ज्यादा का सोना.

ग्रीन चैनल क्रॉस करके पहुंचें शक के दायरे में
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में दोनों के पास से 1 किलो 496 ग्राम गोल्ड फॉयल और गोल्ड रॉड बरामद हुई. जिसे उन्होंने सूटकेस, छतरी और टॉय बॉक्स में छुपा रखा था.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली कस्टम ने जब्त की साढ़े 15 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी

यात्री या अपराधी?
कस्टम अधिकारियों ने जब दोनों यात्री से इस सोने के बारे में पूछा तो वह कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details