लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में सौरभ नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद युवक के परिजनों ने सौरभ का शव सड़क पर रख प्रदर्शन किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. सौरभ के घरवालों का आरोप है कि सौरभ के रिश्ते में लगने वाली मौसी शादी करने का दबाव बना रही थी. इसके चलते सौरभ ने आत्महत्या कर ली है. सौरभ के पिता दिनेश उर्फ गुड्डू ने इस संदर्भ में गोमतीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है.
रिवर फ्रंट पर मिली स्कूटी
सौरभ की स्कूटी रिवरफ्रंट के पास मिली. इससे पहले युवक ने फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में परिवारवालों का ध्यान रखने की बात लिखी. फैमिली ग्रुप में सौरभ द्वारा इस तरह के मैसेज के बाद हड़कंप मच गया और घरवाले उसको ढूंढने का प्रयास करने लगे. इस दौरान घर के किसी सदस्य को सौरभ की स्कूटी रिवरफ्रंट मिली. जिसमें मोबाइल फोन, पर्स व हेलमेट मिला. इसके बाद अन्य परिवारवालों को सूचना दी गई.