लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ सड़क किनारे खड़े एक युवक को बाइक सवार दूसरे युवक की टक्कर लगने से बच गई. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. इस पर युवक ने बाइक सवार युवकों को टोका और गाड़ी धीमी चलाने की सलाह दी. यह सुनकर बाइक सवार युवक गुस्से में आ गए और सड़क किनारे खड़े युवक को पीट दिया. बचाव में आए परिवार को लोगों को भी युवकों ने पीट दिया.
निगोहां थाना क्षेत्र के बदनखेड़ा गांव निवासी दीपक ने बताया कि पड़ोसी हरिकेश के साथ गुरुवार की सुबह वो घर के पास सड़क किनारे खड़ा था. तभी रिंकल अपने साथी के साथ तेज रफ्तार में बाइक लेकर निकला. इस दौरान वो बाइक से टकराने से बच गया. इस पर रिकंल को बाइक सहित रोक कर हार्न बजाकर व स्पीड कम कर चलने की बात कही.
इसके बाद वो आगबबूला हो गया और उसने अपने घर के अशोक यादव, कुलदीप, सुधाकर, दुर्गेश को बुलाकर बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए पिता मेवालाल, चाचा राजेश, बृजेश की पिटाई कर उनको भी घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. इसके बाद घायल अवस्था में सभी मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचे, जहां आरोपी रिंकल, सुधाकर अपने साथियों संग आ धमके और इमरजेंसी के बाहर ही राजेश, बृजेश की लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी. ईंट-पत्थर से हमला कर बृजेश को मरणासन्न करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.