उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज बाइक चलाने के लिए टोका तो दबंगों ने एक ही परिवार के छह लोगों को पीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल - दबंगों ने पीटा

Lucknow Crime News : युवक ने बाइक की टक्कर लगने से बचने के बाद युवकों को धीमी गति से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी. इसी पर दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 7:44 PM IST

लखनऊ की मोहनलालगंज सीएचसी में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ सड़क किनारे खड़े एक युवक को बाइक सवार दूसरे युवक की टक्कर लगने से बच गई. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. इस पर युवक ने बाइक सवार युवकों को टोका और गाड़ी धीमी चलाने की सलाह दी. यह सुनकर बाइक सवार युवक गुस्से में आ गए और सड़क किनारे खड़े युवक को पीट दिया. बचाव में आए परिवार को लोगों को भी युवकों ने पीट दिया.

निगोहां थाना क्षेत्र के बदनखेड़ा गांव निवासी दीपक ने बताया कि पड़ोसी हरिकेश के साथ गुरुवार की सुबह वो घर के पास सड़क किनारे खड़ा था. तभी रिंकल अपने साथी के साथ तेज रफ्तार में बाइक लेकर निकला. इस दौरान वो बाइक से टकराने से बच गया. इस पर रिकंल को बाइक सहित रोक कर हार्न बजाकर व स्पीड कम कर चलने की बात कही.

इसके बाद वो आगबबूला हो गया और उसने अपने घर के अशोक यादव, कुलदीप, सुधाकर, दुर्गेश को बुलाकर बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए पिता मेवालाल, चाचा राजेश, बृजेश की पिटाई कर उनको भी घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. इसके बाद घायल अवस्था में सभी मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचे, जहां आरोपी रिंकल, सुधाकर अपने साथियों संग आ धमके और इमरजेंसी के बाहर ही राजेश, बृजेश की लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी. ईंट-पत्थर से हमला कर बृजेश को मरणासन्न करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

दीपक ने बताया कि सीएचसी में जिस समय मारपीट की घटना हुई दूसरे पक्ष के लोग भी मेडिकल कराने आए थे, जिनके साथ पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन आरोपियों की गुंडई देख वो भी भाग कर दूर खड़े हो गए. सीएचसी की इमरजेंसी के बाहर मारपीट होने के चलते कुछ देर अफरा तफरी मची रही. डॉक्टर समेत पैरामेडिकल स्टाफ भी डर के कारण कुछ देर के लिए मौके से हटा गया.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सीएचसी की इमरजेंसी में मारपीट करने की सूचना मोहनलालगंज पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बिल्हौर आ रही कासगंज एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

Last Updated : Nov 23, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details