उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बिजली के खंभे पर चढ़कर नशेड़ी युवक ने किया हंगामा, पुलिस के फूले हाथ पांव - लखनऊ में बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा

चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक आत्महत्या करने की धमकी देकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया. काफी देर तक हंगामा करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने उसे किसी तरह नीचे उतारा. पुलिस ने युवक का शान्तिभंग ने चालान कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:17 PM IST

लखनऊ में बिजली के खंभे पर चढ़कर नशेड़ी युवक ने किया हंगामा.

लखनऊ : लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया. बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक ने आत्महत्या करने लेने की धमकी देकर कई घंटे तक हंगामा करता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा और उसका शान्ति भंग में चालान कर दिया. युवक का खंभे पर चढ़ बवाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान बहराइच निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है.

लखनऊ के चिनहट थाना अंतर्गत चिनहट चौराहे पर बिजली के खंभे पर नशे की हालत में एक युवक चढ़कर बवाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली के खंभे पर चढ़े युवक को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर बिजली के खंभे से नीचे उतारा. युवक की पहचान अमर सिंह निवासी विशुनपुर देहरी बहराइच के रूप में हुई है.


थाना प्रभारी चिनहट आलोक राव ने बताया कि चिनहट चौराहे के पास नशे की हालत में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया था. जिसको पुलिस द्वारा समझा बुझा कर नीचे उतारा गया. पूछताछ और युवक के पास मिली आइडेंटिटी के आधार पर उसकी पहचान बहराइच जिले के रहने वाले के रूप में हुई. इसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया है. इसके साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : कानून को गणितीय समीकरण में परिभाषित करना असंभव : तेज बहादुर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details