लखनऊ : राजधानी में आए दिन सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिससे पुलिस की कानून व्यवस्था पर अंगुली उठनी लाजमी है. लखनऊ में सोमवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. एक वीडियो में देसी शराब के ठेकेदार ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई करने वाले दोनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ हजरतगंज में सोमवार देर रात चटोरी गली में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मेडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
लखनऊ में शराब ठेकेदार ने युवक को डंडे से पीटा, चटोरी गली में हुई मारपीट - लखनऊ पुलिस न्यूज
राजधानी में मारपीट करने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दो लोग एक युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं.
पहला मामला राजधानी के नाका थाना क्षेत्र का है. यहां देसी शराब ठेके के ठेकेदार ने एक युवक की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक की पिटाई कर रहे ठेकेदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी नाका तेज बहादुर सिंह के मुताबिक दो लोगों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो का संज्ञान लेते हुए देसी शराब के ठेकेदार अर्जुन और पप्पू को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में झारखंड के 2 अफीम तस्कर गिरफ्तार, 4.50 करोड़ की अफीम बरामद