लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत फैजुल्लागंज में एक युवक ने इलेक्ट्रिक की दुकान के मालिक पर धारदार बांके से हमला करते हुए उसका हाथ काट दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमला करने वाले युवक को भी पकड़ लिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इंस्पेक्टर मड़ियाव शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
घटना बुधवार सुबह की है. राजधानी लखनऊ की 60 फिटा रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर उसका मालिक हमीदुल्लाह अपने नौकर परवेज के साथ काम कर रहा था. इसी दौरान रेहान नाम का युवक मौके पर पहुंचा और उसने हमीदुल्लाह पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद परवेज ने उसे पीछे से पकड़ लिया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए. इसके बाद हमलावर को काबू में किया गया.
परवेज ने बताया कि जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया है वह हमीदुल्लाह का रिश्तेदार है. रिश्ते में हमीदुल्लाह आरोपी रेहान की पत्नी का मामा है. पिछले दिनों रेहान का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. जिसका जिम्मेदार रेहान हमीदुल्लाह को मानता है और इसी बात का बदला लेने के लिए उसने हमीदुल्लाह पर जानलेवा हमला किया. जिसमें हमीदुल्लाह के हाथ में गंभीर चोट आई हैं. उसका इलाज चल रहा है.
हाईवे पर मिले युवती के शव की शिनाख्त नहीं, पुलिस ने कही ऐसी बात |
लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में हाईवे किनारे बुधवार को मिली अज्ञात युवती की लाश की शिनाख्त आज तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शिनाख्त कराने के तमाम प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया जांच पड़ताल में पता चला है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और काफी दिनों से गौरा और मोहनलालगंज में रह रही थी. आशंका है कि सड़क पर पैदल जाते हुए किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. |