लखनऊ : राजधानी के रहिमाबाद की एक महिला को उसके पति ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया. महिला ने तीन वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी. महिला किसी तरह से वहां से भागकर आई और पुलिस को आपबीती सुनाई. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो थाने पहुंचे परिवारवालों ने किसी तरह सुलह करा दी. इसके बाद पति फिर से उसे शादी समारोह में ले गया और कुछ लोगों के सुपूर्द कर दिया. आरोप है कि उन लोगों ने उसके साथ दो दिनों तक गैंगरेप किया. एसीपी से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस के मुतबिक रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति पर होटल में बेचने और अनजान लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. एसीपी के आदेश के बाद रहीमाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर अख्तियार अंसारी ने बताया कि मूलरुप से हरदोई जनपद की महिला थाना क्षेत्र के सूरज के साथ रह रही थी. महिला के अनुसार तीन वर्ष पूर्व उसने सूरज से कोर्ट में शादी की थी. शादी के बाद पति सूरज उसे दिल्ली ले गया और वहां ले जाकर एक होटल में बेच दिया. वहां से महिला किसी तरह भाग कर ससुराल पहुंची तो पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की तो रिस्तेदारों ने समझा बुझाकर सुलह करा दी.