लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपने पिता संग मिलकर शनिवार को अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इसके बाद सास ने दामाद व उसके पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सास पर हमला करने के आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
Lucknow Crime News : दामाद ने पिता के साथ मिलकर सास की बेरहमी से पीटा, गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस
घरेलू विवाद (Lucknow Crime News) में पिता के साथ सास से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार महिला ने दामाद, उसके पिता समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को एफआईआर कराई थी.
![Lucknow Crime News : दामाद ने पिता के साथ मिलकर सास की बेरहमी से पीटा, गिरफ्तार Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17917858-thumbnail-4x3-ascrime1.jpg)
पुलिस के मुताबिक सबीना बानो निवासी नियर टीजी हॉस्टल सीतापुर रोड लखनऊ का आरोप है कि उसकी बेटी समरीन खान का निकाह मो. वसीक सिद्दीकी निवासी हुसैनाबाद के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही दामाद बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. इस कारण समझौते से दोनों लोगों ने तलाक ले लिया था. तलाक के बाद भी दामाद बेटी को परेशान करता था. इतना ही नहीं उसके बाद दामाद ने बेटी व उसके ऊपर फर्जी मुकदमे में गवाही देकर दोनों लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया. इसी का कारण जानने के लिए पीड़िता शनिवार सुबह वसीक के घर गई थी. जब पीड़िता ने उससे फर्जी मुकदमे में फंसाने का कारण जानना चाहा तो वसीक व उसके पिता भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. विरोध करने पर पिता अतीक और बेटे वसीक व दो तीन अन्य लोगों ने बुरी तरह से हमला कर दिया और कपड़े फाड़ का सड़क पर पटक कर लात घूसों से पिटाई करते लगे. साथ ही जान मारने की नीयत से खड़ी बुलेट पीड़िता के ऊपर चढ़ा दी. इससे पीड़िता के पैरों में काफी चोट आ गई. इसके बाद किसी ने स्थानीय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जान बचाई.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि शनिवार को शबीना बानो ने दामाद मो. वसीक व उसके पिता अतीक पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पीड़िता का आरोप है कि दामाद ने उसकी बेटी को परेशान करता है. इस बात की शिकायत लेकर वह वसीक के घर गई थी. जहां आरोपी ने पिता अतीक के साथ मिल कर शबीना को बुरी तरह से पीटा. जिस पर शबीना ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रविवार को हुसैनाबाद निवासी चिकन कारीगर मो. वसीक को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : lucknow crime news: किशोरी से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज