लखनऊ : आलमबाग कोतवाली इलाके में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली यूकेजी की छात्रा अध्यापिका की पिटाई से दहशत में आ गई है. परिजन छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने आरोपी अध्यापिका के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं कर रहा है. इसके चलते उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ी.
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के सुंदरनगर में रहने वाली नीरज सोनी के मुताबिक वह आशियाना इलाके में अपना बुटीक चलाती हैं. उनकी सात वर्षीय पुत्री आराध्या आलमबाग इलाके स्थित गुरुनानक गली में संचालित सिन्ध कान्वेंट स्कूल में एलकेजी की छात्रा है. बीते 12 मई को उनकी पुत्री अराध्या रोज की तरह स्कूल गई थी. उस दौरान उनकी पुत्री की अध्यापिका सुधा ने स्कूल का काम पूरा नहीं होने पर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके चलते वह दहशत में आ गई है और उसक इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
लखनऊ के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने यूकेजी की छात्रा को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज - टीचर ने छात्रा को पीटा
लखनऊ के एक निजी स्कूल की शिक्षिका द्वारा यूकेजी की छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला आलमबाग कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा है. वहीं शिक्षिका पर कार्रवाई न होने से छात्रा के परिजन खासे नाराज हैं.
छात्रा के परिजनों का कहना है कि उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीती से आरोपी अध्यापिका सुधा के खिलाफ उनकी पुत्री की बेरहमी से पिटाई की शिकायत की, लेकिन प्रधानाचार्य प्रीती ने आरोपी अध्यापिका सुधा के विरुद्ध कोई कारवाई करने के बजाय उन्हें ही स्कूल से यह कहते हुए भगा दिया कि तुम्हें जो करना हो कर लो. इसके चलते पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने एनसीआर में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : क्या लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर दे पाएगी सपा, क्या हैं चुनौतियां?