उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : चारबाग लखनऊ के होटल में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 12 गिरफ्तार - Lucknow News

राजधानी लखनऊ (Lucknow Crime News) के चारबाग थाना क्षेत्र के एक होटल से पुलिस ने जिस्मफरोशी में संलिप्त सात युवतियों और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अचानक कार्रवाई से इस धंधे में शामिल लोग पकड़ में आए हैं.

c
c

By

Published : Mar 1, 2023, 9:16 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के चारबाग में स्थित होटल माया में मंगलवार रात एक बजे पुलिस टीम ने छापा मारकर सात युवतियों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में होटल मैनेजर भी शामिल है. कमरे की तलाशी लेने के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं. पकड़े गए सभी लोगों से गहन पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त थे. इस बाबत काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं. मुखबिर के सूचना पर अचानक कार्रवाई की गई थी.

पुलिस के मुताबिक चारबाग की रेवड़ी वाली गली में स्थित होटल माया में मंगलवार रात करीब एक बजे कार्रवाई की गई. होटल से पांच युवकों तथा सात युवतियों को हिरासत में लिया गया. युवकों में होटल मैनेजर आनंद तिवारी के साथ विजय शुक्ला, नंद कुमार दुबे, शरीफुल कमर और विकास शामिल है. हिरासत में लिए आरोपियों से अलग अलग पूछताछ में सेक्स रैकेट चलाने की बात सामने आई. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस चौकी नत्था चौकी प्रभारी दिनकर वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने रात करीब एक बजे चारबाग के रेवड़ी वाली गली स्थित होटल माया में छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान होटल में सात युवतियां तथा पांच युवक संदिग्ध अवस्था में मिले थे. होटल के कमरे की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं. गिरफ्तार युवक व युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें, चारबाग क्षेत्र के होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है. इसके बावजूद कई होटलों में यह घिनौना काम अब भी धड़ल्ले से चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Agra Rape News: शौच के लिए गई नाबालिग से युवकों ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details