उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकलांग पति और चार बच्चों के लिए वाहन चोर बनी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने मॉल, पार्क व पब्लिक प्लेस से स्कूटी चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपा महिला ने स्कूटी चोरी करने के पीछे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की बात पुलिस को बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 5:57 PM IST

लखनऊ : विकलांग पति के इलाज कराने और चार बच्चों को पालने के लिए स्कूटी चोर बनी महिला को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला ने स्कूटी चुराने के लिए बकायदा पहले गाड़ी चलानी सीखी और फिर मॉल, पार्क व पब्लिक प्लेस में खड़ी स्कूटियां चोरी करने लगी. पुलिस ने छह स्कूटी बरामद की हैं.

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बीते दो माह से राजधानी के मॉल, पार्कों और पब्लिक प्लेस से स्कूटी चोरी होने की कई शिकायते आ रही थी. इसी दौरान बीते 28 मार्च को विशाल सिंह नामक युवक की स्कूटी चोरी हो गई थी. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक महिला स्कूटी चोरी करते हुए दिख रही थी. जिसके आधार पर जब महिला की तलाश की गई तो विजयंतखंड स्थित मिनी स्टेडियम के पास से आरती (35) को गिरफ्तार किया गया. आरोपी आरती ने चोरी की हुई कुछ स्कूटी को बेच दिया और छह को घर के पास एक खाली प्लॉट में खड़ी कर रखा था.

एडीसीपी के अनुसार पूछताछ में आरोपी आरती ने बताया कि उसके पति विजय यादव विकलांग हैं और हाल ही में लकवा भी मार गया है. जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. उसके चार बच्चे भी हैं, जिसका पालन पोषण सिर्फ वही करती है. ऐसे में पति के इलाज और बच्चों को पालने के लिए उसने वाहनों की चोरी करने की ठान ली. हालांकि पहले उसे गाड़ी चलानी नहीं आती थी. ऐसे में सबसे पहले उसने गाड़ी चलानी सीखी और फिर उसने रेकी कर घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया.

पुलिस के अनुसार आरती गोमतीनगर, विभूतिखंड और विस्तार इलाकों में स्थित शॉपिंग मॉल, पार्क और ऐसी जगह जहां फास्ट फूड के ठेलों के पास रेकी करती थी. जिस स्कूटी का लॉक खुला रह जाता था या फिर चाभी लगी रहती थी उसे वो थोड़ी दूर बिना स्टार्ट किए ले जाती फिर स्टार्ट कर घर पर खड़ी कर लेती थी. इसके बाद खरीदार ढूंढ कर उसे औने पौने दाम में बेच कर खर्चा चलाती थी. एडीसीपी ने बताया कि चोरी में महिला किसी अन्य की सहायता नहीं लेती थी.

यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Polls 2023 : 10 मई को वोटिंग, 13 को मतगणना, आचार संहिता लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details