लखनऊ : जानकीपुरम थाना अंतर्गत मड़ियांव गांव में राम नवमी के अवसर पर जुलूस निकालने के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदाय के बीच हुई मारपीट. मारपीट के दौरान किसी के पत्थर और ईंट मारने की वजह से वाहन का शीशा टूट गया. इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस कुछ लोगों के थाने लेकर चली गई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस पर एक समुदाय के लोग धरना प्रदर्शन करने लगे.
लखनऊ में राम नवमी पर जुलूस के दौरान विवाद, आरोपियों को छोड़ने पर धरने पर बैठे लोग - लखनऊ में दो समुदाय के लोग भिड़े
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मड़ियांव गांव में गुरुवार को रामनवमी का जुलूस निकालने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. मारपीट में डीजे वाहन का शीशा टूट गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस कुछ लोगों को पकड़ ले गई, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. इस पर एक समुदाय के लोग धरना प्रदर्शन करने लगे.
जानकारी के अनुसार जुलूस रामनवमी के अवसर पर गुडंबा क्षेत्र से शुरू हुआ था और टेढ़ी पुलिया होते हुए जानकीपुरम सहारा स्टेट के रास्ते मड़ियांव गांव की तरफ जा रहा था. इस बीच रास्ते में शाही मस्जिद से निकले एक युवक ने कहा नमाज का समय हुआ है, डीजे बंद कर दीजिए. बताया गया कि डीजे बंद कर दिया गया, लेकिन इसी बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और मस्जिद से नमाजी भी बाहर आ आए. मारपीट और पत्थरबाजी के दौरान डीजे वाले वाहन का शीशा भी टूट गया. इसको लेकर पुलिस को शिकायत की गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे कुछ लोगों को अपने साथ ले गई.
जुलूस में विवाद के बाद धरने पर बैठे लोग : पुलिस ने 10 लोगों को थाने लेकर गई थी. इसके बाद जुलूस निकालने वाले लोगों का हुजूम थाने के पास जमा हो गया. लोगों में आक्रोश था और उसके बाद थाने के बाहर बैठकर धरना देने लगे. इसके बाद पुलिस ने रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले पांच आरोपियों को छोड़ दिया. जानकीपुरम थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी किसी के तरफ से तहरीर नहीं आई है. जिसके चलते अभी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. धरना देने वाले लोगों को समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया है. रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को पूछताछ कर छोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में ऑफलाइन बिकने लगे आईपीएल के टिकट, 500 से 22000 रुपये है कीमत