उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात में चारपाई पर सोया बुजुर्ग सुबह मृत मिला, परिजन बोले- की गई है हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के गांव में वारदात हुई. बुजुर्ग अपने जानवरों की देख-रेख करने के लिए गांव के बाहर बने हाते में सोया था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 3:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में गांव के बाहर हाते में जानवरों की देख रेख कर रहे एक बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा मिला. घटना की जानकारी होते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए. बुजुर्ग की गर्दन पर रस्सी का निशान व एक हाथ में चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

पुलिस के मुताबिक मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिद नगर गांव के रहने वाले सोहनलाल का गांव के बाहर पुलिया के पास एक हाता बना हुआ है, जहां पर उनके जानवर रहते हैं. इनकी देख रेख के लिए वह रात में वहीं पर रुकते हैं. बुधवार की रात वह सोने के लिए चले आए और सुबह बेटा पिता को बुलाने गया तो बुजुर्ग पिता का शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया.

गर्दन पर मिले रस्सी के निशानःपरिजनों के मुताबिक परिवार के किसी भी सदस्य की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. बुजुर्ग की गर्दन पर रस्सी का निशान व हाथ में एक तरफ चोट का निशान किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं. ग्रमीणों की मानें तो बुजुर्ग के साथ पहले हाथापाई हुई फिर उसका गला दबाकर हत्या कर उसको चारपाई पर लिटा दिया गया.

वारदात पर पुलिस का क्या कहना हैःइंस्पेक्टर मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह के मुताबिक बुजुर्ग का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः विनय श्रीवास्तव हत्याकांड: मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस निलंबित, निरस्तीकरण प्रकिया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details