उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या, बसहरी घाट नदी में मिला शव

लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र में बसहरी घाट नदी पुल के नीचे ई रिक्शा चालक का शव मिला था. ई रिक्शा चालक शुक्रवार से लापता था. पुलिस के अनुसार ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या की बात सामने आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 7:48 AM IST

लखनऊ : थाना इटौंजा क्षेत्र के बसहरी घाट पुल के नीचे ई रिक्शा चालक का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पड़े होने की सूचना आसपास के लोगों से मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त कराई और सूचना परिजनों को सूचना. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने ई रिक्शा चालक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ई रिक्शा चालक की पीट कर हत्या की बात सामने आ रही है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

पुलिस के अनुसार इटौंजा के हरदा कॉलोनी के रहने वाला बबलू बीते शुक्रवार को ई रिक्शा से सवारी लेकर उनई देवी दुर्गा मंदिर लेकर गया था. उसके बाद से वह लापता था. रात तक वह जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बसहरी घाट पुल के नीचे नदी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर उसकी शिनाख्त हुई. मौके पर उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. शिनाख्त और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर व शरीर में चोट के निशान हैं. लीवर भी फटा हुआ है. चोटों से आशंका है बबलू की पीट-पीटकर हत्या की गई है. एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि ई रिक्शा चालक बबलू का शव मिलने के बाद प्रकरण की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा बबलू की हत्या को लेकर तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : छुट्टियों में घूमने का प्लान है और टिकट कन्फर्म नहीं मिल रही तो इन समर स्पेशल ट्रेनों में करें ट्राई

ABOUT THE AUTHOR

...view details