लखनऊ :लखनऊ के रहीमाबाद में बीते एक माह पहले नर्सिंग छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस के अनुसार छात्रा की जान पहचान तीन युवकों से थी. इसी बात की जानकारी होने पर तीनों ने मिलकर छात्रा की हत्या कर दी. तीनों ने योजना के अनुसार छात्रा को रेलवे ट्रैक के पास बुलाया और गला दबाकर मार डाला. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव रेलवे ट्रैक पर डाल कर फरार हो गए. इस मामले में दो युवकों के गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरा आरोपी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.
बता दें, रहीमाबाद निवासी नर्सिंग की छात्रा (17) का शव सोमवार 10 अप्रैल को गोसवा फाटक संख्या 238 के आगे मिला था. देर रात स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया. छात्रा के भाई खुशीराम ने बताया कि उसकी बहन नर्सिंग के कोर्स के साथ दुबग्गा के एक निजी अस्पताल में नर्स थी. वह करीब एक साल से प्रतिदिन सुबह घर से निकलती थी और शाम को अस्पताल से वापस घर आ जाती थी. सोमवार करीब देर शाम सूचना मिली की गोसवा रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने गांव के ही शंकर लाल और राम जीवन पर मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को इनके खिलाफ कोई सबूत न मिल पाने के कारण पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया और आगे की जांच में लग गई थी.