उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : बंथरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई मोबाइल लूट, राहगीरों ने बदमाशों के पकड़कर किया पुलिस के हवाले - Mobile Robbers Arrested

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों के मोबाइल फोन की घटना को अंजाम देकर भाग निकले. हालांकि पीड़ित के शोर मचाने पर राहगीरों ने युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 6:23 PM IST

लखनऊ : बंथरा थाने के सामने बिजनौर जाने वाली रोड पर रविवार शाम नौकरी करके घर जा रहे युवक का मोबाइल छीन कर बाइक सवार तीन युवक भाग निकले. युवक के शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार युवकों को दौड़ाकर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान आरोपियों में से एक युवक मौका पाकर भाग निकला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को बंथरा थाना ले गई.



पुलिस के अनुसार लखनऊ के बिजनौर थाना अंतर्गत ग्राम कुरौनी निवासी राजेश एक निजी कंपनी में काम करता है. रविवार को ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद लगभग 8:30 बजे राजेश अपने घर जा रहा था. रास्ते में मोबाइल पर कॉल आ जाने के कारण बंथरा थाने के सामने बिजनौर रोड किनारे खड़े होकर बात करने लगा. इसी दौरान एक बाइक से आए तीन युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और भागने लगे. इसके बाद राजेश मदद के लिए चिल्लाने लगा. तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मोबाइल छीन कर भाग रहे युवकों को घेराबंदी करके पकड़ लिया. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए दो आरोपियों को थाने ले आई. जहां युवकों ने पूछताछ में अपनी पहचान तेलीबाग निवासी दीपक सिंह और आनंद द्विवेदी बताई है. तीसरा युवक तुषार मौके से भाग गया था उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है.



एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मोबाइल लूट करने वाले तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में कोई आपराधिक इतिहास फिलहाल नहीं मिला है. तीनों युवक तेलीबाग के रहने वाले हैं, जो बंथरा से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर है. इतनी दूर रात में क्यों घूम रहे थे और बाइक की नंबर प्लेट भी धुंधली थी. इसको लेकर पूछताछ की गई. इस पर आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद भागते समय कोई गाड़ी का नंबर न नोट कर ले, इसलिए नंबर प्लेट को मिटा कर रखते थे. बहरहाल बंथरा थाना क्षेत्र में पुराना अपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन अन्य थानों से अपराधिक इतिहास का पता लगने के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें : IAS बनने का सपना देख रही युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर छोड़ी कोचिंग, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details