लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र में घर से दूध लेने के लिए निकली एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि दूध लेने गई बेटी तो एक युवक डरा धमका कर अगवा कर ले गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तार और किशोरी की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी हैं.
Lucknow Crime News : घर से दूध लेने निकली किशोरी लापता, युवक पर अपहरण का आरोप - पारा थाना लखनऊ
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों (Lucknow Crime News) में लापता हो गई. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि विक्रमनगर निवासी एक युवक उसे डरा धमका कर अगवा कर ले गया है.
पुलिस के मुताबिक पारा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शुक्रवार देर शाम घर से दूध लेने के लिए गई हुई थी. बेटी के देर तक घर वापस न लौटने पर सभी परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने बेटी की तलाश में घर से निकले और अपने परिचित लोगों से पूछताछ के साथ तलाश की. इसी दौरान परिजनों को जानकारी हुई कि बेटी को विक्रमनगर से एक युवक शुभम उसको बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है. नाबालिग किशोरी के परिजनों ने किशोरी को अगवा कर ले जाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी हैं.
एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह के मुताबिक दूध लेने के लिए निकली एक किशोरी लापता हो गई है. परिजनों ने विक्रमनगर निवासी एक युवक पर बेटी को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार आरोपी युवक को कुछ लोगों ने किशोरी के साथ देखा था. युवक किशोरी को काफी डरा धमका रहा था. परिजनों की शिकायत के आधार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. किशोरी की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. बहुत जल्द किशोरी को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.