लखनऊ: ननिहाल में रह रही किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद युवक किशोरी पर निकाह करने का दबाव बनाने लगा. किशोरी ने जब विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की. किशोरी के पिता ने शक के आधार पर वजीरगंज निवासी युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने की शिकायत की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के मुताबिक वजीरगंज निवासी 15 वर्षीय किशोरी महिलाबाद स्थित ननिहाल में रह रही थी. गुरुवार को वजीरगंज गौसगंज निवासी कैफ उर्फ सैफ बहला कर किशोरी को मलीहाबाद से साथ ले गया था. इस दौरान आरोपी ने किशोरी पर धर्म परिवर्तन करने के बाद ही निकाह करने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ युवक ने मारपीट की.