उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में किशोरी घर से भगाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह न करने पर की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - UP News

Religious Conversion in Lucknow : लखनऊ में युवक पहले किशोरी को घर से भगा ले गया और उसका धर्म परिवर्तन कराया. किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ शक के आधार पर शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:17 AM IST

लखनऊ: ननिहाल में रह रही किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद युवक किशोरी पर निकाह करने का दबाव बनाने लगा. किशोरी ने जब विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की. किशोरी के पिता ने शक के आधार पर वजीरगंज निवासी युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने की शिकायत की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस के मुताबिक वजीरगंज निवासी 15 वर्षीय किशोरी महिलाबाद स्थित ननिहाल में रह रही थी. गुरुवार को वजीरगंज गौसगंज निवासी कैफ उर्फ सैफ बहला कर किशोरी को मलीहाबाद से साथ ले गया था. इस दौरान आरोपी ने किशोरी पर धर्म परिवर्तन करने के बाद ही निकाह करने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ युवक ने मारपीट की.

इस बीच किशोरी के गायब होने पर पिता ने युवक कैफ पर शक जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी. शनिवार की रात को पुलिस ने किशोरी को तलाश कर परिवार के सुपुर्द कर दिया. वहीं आरोपी कैफ को वजीरगंज स्थित उसके घर से पुलिस ने दबोचा लिया. इंस्पेक्टर के मुताबिक पहले से दर्ज मुकदमे में धर्म परिवर्तन की धारा बढ़ाई गई है.

थाना प्रभारी मलीहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव डालने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जो किशोरी को शादी करने का झांसा देकर साथ ले गया था. पुलिस ने किशोरी को तलाश कर परिवार के सुपुर्द किया है. साथ ही युवक को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, मुस्लिम अपनी बेटियों को जायदाद में हिस्सा दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details