उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : मारपीट के बाद दो गुटों में ताबड़फोड़ फायरिंग, दो लोग हुए गंभीर - पारा थाना लखनऊ

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र (Lucknow Crime News) के सलेमपुर पतौरा गांव में बीती रात हुई मारपीट और फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार मारपीट और फायरिंग के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 9, 2023, 10:58 AM IST

मारपीट के बाद दो गुटों में ताबड़फोड़ फायरिंग, दो लोग हुए गंभीर.

लखनऊ : पारा थाना अंतर्गत बुधवार बीती देर रात गांव के ही दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इसके बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग करके क्षेत्र में दहशत मचा दी. वहीं फायरिंग से गांव के ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के अनुसार पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतौरा गांव के रहने वाले दो पक्ष बुधवार देर रात आपस मे भिड़ गए. कुछ देर में ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच गांव के ही जितेंद्र व प्रभात घटनास्थल से कुछ दूरी पर लहूलुहान हालात में पड़े मिले. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया. एसीपी काकोरी के मुताबिक गांव के ही दो गुटों में मारपीट के बाद फायरिंग की बात सामने आई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना पुरानी रंजिश व नशेबाजी को लेकर हुई थी. मारपीट और फायरिंग करने वाले लोगों के बारे जानकारी की जा रही है. बहुत जल्द लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि गांव को दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दिन में कुछ विवाद हुआ था. इसी को लेकर रात में फिर से कहासुनी और नशे के चलते विवाद होने लगा. इसी दौरान बात बढ़ गई और मारपीट होने लगी. इसी दौरान किसी ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवास से घटनास्ठल पर भगदड़ मच गई और गांव में दहशत का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने घरों में किवाड़ बंद कर लिए और घरों में कैद हो गए.

यह भी पढ़ें : NCERT की किताबें अब तक नहीं मिलीं, 1 अप्रैल से शुरू होना है सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details