लखनऊ :आशियाना थाना क्षेत्र में पार्ट टाइम जाॅब करने वाले दो छात्रों से लूटपाट का मामला सामने आया है. छात्रों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बदमाशों ने पुलिस से शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. वारदात के पीछे "1000 गैंग" के बदमाशों की करतूत बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र में "1000 गैंग" का गिरोह सक्रिय है. इस गैंग के सदस्य नशेबाजी और महंगे शौक के लिए लोगों से लूटपाट और उगाही करते हैं. पुलिस ऐसे गिरोह पर मुकदमा दर्ज तो कर लेती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आशियाना थाना क्षेत्र के शारदानगर योजना रजनीखंड मकान संख्या 4/373 मनोज यादव के अनुसार बताया कि वह 10वीं का छात्र है. घर की आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह रुचिखंड स्थित ब्लीन्किट्स में पार्ट टाइम डिलीवरी का काम करता है. शनिवार रात लगभग 10 बजे वह स्टोर से डिलीवरी देने अपनी मोटरसाइकिल से तेलीबाग के लिए निकला था. स्टोर से कुछ दूरी पर ही करीब दर्जन भर युवकों ने उसे आवाज देकर रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे. इसी दौरान सहपाठी रजनीखंड निवासी हर्ष बाजपेई भी पीछे से आ गया.
लखनऊ में पार्ट टाइम जाॅब करने वाले दो छात्रों से लूट, जानिए किस गैंग के थे लुटेरे - lucknow police news
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में पार्ट टाइम जाॅब करने वाले दो छात्रों से लूटपाट का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी छात्रों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की.
बातचीत के दौरान युवक अपने आपको "1000 गैंग" का बता रहे थे और जबरन पैसे की मांग कर रहे थे. विरोध करने पर वे सभी मारपीट करने लगे और मेरे मित्र हर्ष बाजपेई को भी पीटा. हर्ष ने पुलिस को फोन करने के लिए फोन निकाला तो उसका फोन छीनकर पटक दिया और गाड़ी भी तोड़ दी. इस दौरान हम लोगों के पास मौजूद ऑर्डर का पैसा करीब पांच हजार रुपये छीन लिए और धमकी देकर कहा कि मुकदमों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोगों पर बहुत मुकदमे हैं. पुलिस से शिकायत की तो अपनी जान से भी हाथ धो बैठोगे. छात्रों का कहना है कि वह लोग इतने भयभीत हैं कि रविवार को अपने काम पर भी नहीं गए. इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने पर पहुंच कर की थी, लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर उन्हें टरका दिया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर आशियाना अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. आगे जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी निर्वाचन आयोग ने कहा- सभी चुनावों के लिए एक वोटर लिस्ट बनेगी