उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : फ्लैट बेचने का झांसा देकर किराएदार से हड़प लिए 18 लाख, फ्लैट मालिक सहित 6 लोगों पर केस दर्ज - लखनऊ में धोखाधड़ी

राजधानी लखनऊ (Lucknow Crime News) में फ्लैट बेचने के नाम पर किराएदार से फ्लैट मालिक ने 18 लाख रुपये हड़प लिए. इसके अलावा उसका सारा सामान भी हड़प लिया. इस मामले में कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

म

By

Published : Mar 7, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 12:29 PM IST

लखनऊ : किराएदार को फ्लैट बेचने का झांसा देकर 18 लाख रुपये हड़पने का मामला सामना आया है. आरोपी फ्लैट मालिक पैसा लेने के बाद पीड़ित को रजिस्ट्री के नाम पर टरकाता रहा. इस बीच फ्लैट मालिक के इशारे पर दो महिलाओं ने फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जा करने के साथ ही किराएदार का करीब दो लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया. तहरीर पर कैसरबाग पुलिस चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.


पुलिस के मुताबिक फ्लैट में हमीरपुर के बिहुनी निवासी विवेक कुमार बर्लिंग्टन चौराहे के पास स्थित सरबरी अपार्टमेंट में महबूब आलम व उसकी पत्नी सबरा खातून का एक फ्लैट है. जिसमें वह वर्ष 2017 से किराए पर रह रहे थे. विवेक के मुताबिक इस फ्लैट को बेचने के लिए महबूब और उसकी पत्नी सबरा ने 22 लाख 50 हजार रुपये मांगे. एक साल के भीतर उसने 18 लाख रुपये उनके बताए खाते में भेज दिए. इसके बाद रजिस्ट्री की बात पर वह आनाकानी करने लगे. लगातार टालमटोल होने पर उन्होंने फ्लैट लेने से इनाकर अपने रुपये वापस मांगे. इस पर आरोपियों ने चेक दिया जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया. विवेक के मुताबिक वह 23 फरवरी को फ्लैट पर ताला लगाकर बाहर गए हुए थे. इस बीच महबूब आलम, सबरा खातून, वसीम आलम, तनवीर व दो अन्य महिलाओं ने फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया. सूचना पर पुलिस कंट्रोलरूम फोन कर जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घर में दो महिलाएं रह रही हैं. विवेक का आरोप है कि फ्लैट में रखे उनके 2 लाख 80 हजार रुपये जेवर व फ्लैट विक्रय का अनुबंध भी चोरी कर लिया है.


थाना प्रभारी कैसरबाग रामेन्द्र तिवारी के मुताबिक आरोपित महबूब आलम, सबरा खातून, वसीम आलम, तनवीर व दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित किराएदार ने आरोप लगाते हुए तहरीर में बताया कि फ्लैट देने का नाम पर फ्लैट मालिकों ने 18 लाख रुपये हड़प लिए हैं. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : chhattisgarh budget 2023: चुनावी साल में भूपेश बघेल ने खोला पिटारा, कोई नया कर नहीं, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा भत्ता

Last Updated : Mar 7, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details