उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 15 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश हुआ मुकदमा - Crime News

राजधानी लखनऊ (Lucknow Crime News) के गाजीपुर थाने में कोर्ट के आदेश पर ठगी का मामला दर्ज किया है. मामले में महिला का आरोप है कि उसने अपने बेटे का दाखिला एमबीबीएस में कराने के लिए डॉक्टर एमसी सक्सेना कॉलेज के काउंसलर कुलभूषण वांचू से संपर्क किया था. उसने एडमिशन के नाम पर 15 लाख रुपये एडवांस लिए थे, लेकिन एडमिशन नहीं हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 8:02 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद ठगी के मामले में कुलभूषण वांचू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.



पुलिस के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता गरिमा सक्सेना ने अपने बच्चे का एमबीबीएस में दाखिला कराने के लिए डॉक्टर एमसी सक्सेना कॉलेज में गई थीं. इसी दौरान कॉलेज के काउंसलर पद पर तैनात कुलभूषण वांचू निवासी इंदिरानगर सेक्टर-16 ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने की बात कही. इसके एवज में कुलभूषण ने 50 लाख रुपये मांगे गए. इस पर गरिमा ने एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपये कुलभूषण वांचू को दिए, लेकिन उनके लड़के का एडमिशन नहीं हो सका. इसके बाद गरिमा ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा.

गरिमा सक्सेना का कहना है कि कुलभूषण वांचू ने सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की सीट पर एडमिशन के नाम पर एडवांस के तौर पर ₹15 लाख रुपये लिए, लेकिन उनके लड़के का एडमिशन नहीं हो सका. रुपये लेने के बाद कुलभूषण लगातार एडमिशन कराने को लेकर झांसा देता रहा, लेकिन न एडमिशन हुआ और न ही पैसे लौटाए. इसके बाद पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गाजीपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 ,419, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में होली पार्टी में महिला से छेड़छाड़, दो गुट भिड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details