उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्‍शा लूट ले गए बदमाश, सीमा विवाद में पुलिस ने 10 दिन दौड़ाया - सीमा विवाद में उलझी लखनऊ पुलिस

लखनऊ के कैसरबाग में चार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर ई रिक्शा लूट कर फरार हो गए. होश आने पर रिक्शा मालिक और चालक थाने पहुंचे तो कैसरबाग पुलिस ने हुसैनगंज पुलिस के पास भेज दिया. इस तरह दोनों थानों की पुलिस 10 दिनों तक टरकाती रही. अधिकारियों के आदेश पर हुसैनगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 3:27 PM IST

लखनऊ : ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर चार बदमाशों ने बेहोश कर दिया. चालक के बेहोश होने के बाद लुटेरे ई रिक्शा लूट कर फरार हो गए और चालक को कैसरबाग के एपी सेन रोड के पास फेंक दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. होश में आने पर रिक्शा चालक परिजनों के साथ मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा, लेकिन सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र का है. उदयगंज निवासी मो. सईद किराए पर लेकर ई-रिक्शा चलाते हैं. नौ मार्च को वह ई-रिक्शा लेकर हुसैनगंज चौराहे पर सवारी तलाश रहा था. तभी चार लोग आ गए, जिन्होंने कैसरबाग तक जाने के लिए बुकिंग की तीन लोग पीछे बैठ गए, वहीं एक व्यक्ति ड्राइवर के बगल में बैठ गया. जिन्होंने एपी सेन रोड होकर कैसरबाग चलने के लिए कहा. पीड़ित के मुताबिक एपी सेन रोड से थोड़ा आगे बढ़ते ही पीछे बैठे लोगों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. बेहोश होने के बाद आरोपी रिक्शा लेकर भाग निकले.

होश आने पर मो. सईद ने रिक्शा मालिक रवि वर्मा को घटना की जानकारी दी. दोनों लोग शिकायत दर्ज कराने हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे. जहां से उन्हें कैसरबाग भेजा गया. वहां पहुंच कर घटना की जानकारी देने पर हुसैनगंज जाने की सलाह दी गई. इस तरह पीड़ित 10 दिन तक दोनों लोग भटकते रहे. 18 मार्च को पीड़ित फिर से हुसैनगंज पहुंचे जहां काफी प्रयास के बाद लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कैसरबाग से ई-रिक्शा बुक कराने वाले युवकों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघा कर ई-रिक्शा लूट लिया था. मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सैकड़ों ड्राइवरों को ट्रेनिंग में मिलने वाले एडवांस पैसे का नहीं हुआ भुगतान, चालक परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details