उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : शराब के लिए बेटे की हत्या करने वाला गिरफ्तार - Son murdered in Mohanlalganj

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गदियाना गांव में रविवार रात हुई संदीप की हत्या के आरोपी पिता माता प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में हत्या का कारण शराब के लिए बहू से जेवर छीनने का विवाद सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 8:11 PM IST

Lucknow Crime News : शराब के लिए बेटे की हत्या करने वाला गिरफ्तार.

लखनऊ :मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गदियाना गांव में संदीप की हत्या का लखनऊ पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी माता प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. गदियाना गांव में रविवार रात पिता ने शराब के नशे में अपने इकलौते बेटे संदीप को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी माता प्रसाद अपनी बहू से जेवर मांग रहा था. ताकि उन्हें बेचकर वह शराब के लिए पैसे जुटा सके. बहु ममता ने ससुर को जेवर देने से इनकार कर दिया तो आरोपी माता प्रसाद अपने बेटे संदीप से झगड़ा करने लगा. विवाद में माता प्रसाद ने संदीप पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

लखनऊ से मोहनलालगंज इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद हत्यारोपी माता प्रसाद फरार हो गया था. माता प्रसाद ने अपना मोबाइल फोन घर में ही छोड़ दिया था. माता प्रसाद की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. मोहनलालगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्यारोपी माता प्रसाद को हुलास खेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि बीते दिनों गदियाना गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिता ने अपने पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे. इसके बाद आरोपी माता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. घटना की रात शराब खरीदने के लिए पैसों को लेकर बेटे और बहू से विवाद हुआ था. इसी दौरान उसने चाकू और पाइप से पुत्र पर हमला कर दिया. हमले के बाद बेटे संदीप की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details