उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में एक महीने से दो थानों के चक्कर लगा रही यौन शोषण पीड़िता, थाना प्रभारी कर रहे टालमटोल - लखनऊ के थानेदारों की मनमानी

राजधानी पुलिस क्राइम रेट कम करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. इसका उदाहरण सैरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली यौन शोषण पीड़िता की आपबीती जानकर लगाया जा सकता है. पांच साल तक यौन शोषण और अत्याचार सहने के बाद अब आरोपी शादी करने को तैयार नहीं है. पीड़िता पुलिस के पास पहुंची तो उसे आरोपी के थाना क्षेत्र में शिकायत करने को कहा. इसके बाद से पीड़िता दोनों थानों के चक्कर लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 5:38 PM IST

लखनऊ में एक महीने से दो थानों के चक्कर लगा रही यौन शोषण पीड़िता, थाना प्रभारी कर रहे टालमटोल.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना अंतर्गत महिला के यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की घोर लापरवाही देखने को मिली है. सैरपुर क्षेत्र की यौन शोषण पीड़िता मड़ियांव थाने से लेकर सैरपुर थाने का एक माह से चक्कर लगा रही है. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई के नाम पर ठेंगा दिखाने का काम कर रही है. पीड़िता दोनों थानों के चक्कर लगाकर आजिज हो चुकी है, लेकिन कोई शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं है.

पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि पीड़िता सैरपुर थाना क्षेत्र के छठा मील क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. वर्ष 2018 में आकाश निवासी मड़ियांव खदरी क्रॉसिंग निवासी से पीड़िता की जान पहचान हुई. इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का साथ रहने लगा. करीब पांच साल तक साथ रहने के बाद भी उसने शादी नहीं की. अब आरोपी उल्टे सीधे आरोप लगाकर पीड़िता को बदनाम कर रहा है और शादी से इनकार कर रहा है.

पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2018 में हमारा आकाश नाम के युवक से दोस्ती हुई. जिसके बाद एक दूसरे से शादी की बात हुई. आरोपी आकाश पांच साल तक शोषण करता रहा. इसके बाद अब कह रहा है कि हम तुमसे शादी नहीं कर सकते हैं. इसको लेकर जब हमने मड़ियांव पुलिस से शिकायत की तो पुलिस का कहना है कि सैरपुर जाओ और सैरपुर पुलिस का कहना है कि मड़ियांव थाना जाओ. शिकायत दर्ज कराने के लिए हम एक महीने से चक्कर लगा रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आकाश के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके पहले भी उन लोगों ने जहर पिलाकर जान लेने की कोशिश भी की थी. मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि यह घटना सैरपुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना से मड़ियांव थाना का कोई लेना देना नहीं है. सैरपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे थाने से इसका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन बाद में यह कहा कि इसको लेकर जांच की जा रही.

Last Updated : Apr 29, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details