उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दिनदहाड़े चेन लूट, महिला ने लुटेरे के छुड़ाए पसीने, देखें वीडियो - लूटपाट का वीडियो लखनऊ

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला के साथ चेन लूट वारदात सामने आई है. बहादुर महिला ने बदमाश से काफी संघर्ष किया, लेकिन वह चेन बचाने में सफल नहीं हो सकी. हालांकि बहादुर महिला ने चेन लूट करने आए बदमाशों के पसीने छुड़ा दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 6:03 PM IST

लखनऊ में दिनदहाड़े चेन लूट, महिला ने लुटेरे के छुड़ाए पसीने, देखें वीडियो

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में बुधवार को सुबह के समय स्कूल से अपनी बेटी को छोड़कर अपने घर पहुंची महिला से मोटरसाइकिल सवार लुटेरे हमला कर उसकी चेन लूट ले गए. महिला ने लुटरे से हाथापाई करने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे ने महिला पर तमंचा तान दिया. इसके बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और लुटेरे से भिड़ी रही. हाथापाई में लुटेरो का तमंचा और चेन जमीन पर गिर पड़ी. हालांकि इसी बीच लुटेरे ने मौका पाकर चेन और तमंचा ले जाने पर सफल रहा. महिला की तहरीर पर कृष्णानगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानसनगर आशाराम बापू रोड पर मनोज पंजाबी का घर है. मनोज की पत्नी प्रीति बुधवार को सुबह अपने बच्चे को स्कूल से छोड़कर लौटी थीं. तभी स्कूटी गेट के अंदर करने के दौरान अपाची मोटरसाइकल से आए दो लुटेरों में एक ने प्रीति की चेन झपट ली. प्रीति लुटेरे से भिड़ गई तो बदमाश ने तमंचा निकाल कर प्रीति के सिर पर लगा दिया. हालांकि प्रीति ने बहादुरी से लुटेरे का हाथ पकड़कर तमंचा नीचे गिरा दिया. तमंचा और चेन जमीन पर गिर गए, लेकिन लुटेरा चेन और तमंचा उठा कर अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से फरार हो गया.
लखनऊ में दिनदहाड़े चेन लूट, महिला ने लुटेरे के छुड़ाए पसीने, देखें वीडियो
कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार सबेरे बच्चों को स्कूल छोड़ कर आते समय अपने घर के पास प्रीति पंजाबी पत्नी मनोज पंजाबी निवासी आश्रम रोड, कृष्णानगर के साथ दो बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की घटना की है. इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज देखने से ये ज्ञात हुआ की बदमाशों ने अपाचे बाइक सफेद रंग प्रयोग की है. उक्त बाइक को कानपुर से संबंधित बाइक मालिक को पूछताछ के लिए लाया गया है. बदमाशों के भागने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. पुराने अपऱाधियों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं.
Last Updated : Apr 20, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details