उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : 25 हजार रुपये और लाखों का सोना लेकर कार चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ के हुसैनगंज थाने पर निजी कार चालक पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि कार चालक गाड़ी में रखे जेवर और 25 हजार रुपये लेकर फ़रार हो गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज फ़रार कार चालक की तलाश कर रही है.

म

By

Published : May 18, 2023, 3:24 PM IST

लखनऊ : हुसैनगंज में एक निजी कार चालक गाड़ी में रखे जेवर और 25 हजार रुपये लेकर फ़रार हो गया. पुलिस ने बताया कि माल एवेन्यू कोर्ट अपार्टमेंट निवासी राहुल तिवारी के मुताबिक अर्जुनगंज निवासी नागेंद्र कुमार उर्फ राहुल दुबे बीते काफी समय से उनका निजी चालक था जो किराए के मकान में रहता था. जेवर और पैसे निकालने के बाद चालक किराए के मकान में ताला लगाकर फ़रार हो गया है. नागेंद्र ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है. कार मालिक की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.


हुसैनगंज पुलिस के अनुसार मामले में बाराबंकी निवासी नागेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार नागेंद्र की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक बीते दो मई को राहुल के पिता कन्हैया लाल तिवारी नागेंद्र के साथ खरीदारी करने गए थे. उन्होंने करीब 1.50 लाख रुपये की सोने की चेन खरीद कर रखी थी. घर पहुंचने पर वह चेन और कार में रखे 25 हजार रुपये निकालना भूल गए. इसके बाद उन्होंने चेन और रुपये कार चालक नागेंद्र से मांगे तो वह आनाकानी करने लगा. इस बीच चालक नागेन्द्र अपना किराए का मकान छोड़कर भाग गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है.


इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक राहुल तिवारी ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता कन्हैया लाल ड्राइवर नागेंद्र के साथ खरीदारी करने गए थे. शॉपिंग के बाद पिता फ्लैट चले गए और गाड़ी में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये की कीमत का 25 ग्राम सोना और 25 हजार रुपये कैश निकालना भूल गई, जिसे ड्राइवर नागेंद्र लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी कार चालक नागेंद्र की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मायावती ने कहा, ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता चुनाव तो होती अलग तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details