लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव में दो दिनों से लापता बुजुर्ग का शव शुक्रवार को कुछ दूरी पर गुजरे बांक नाले में उतराता मिला. बेटे के मुताबिक बुजुर्ग पिता कुछ दिनों से मानसिक बीमार थे. अक्सर घर से चले जाते थे और फिर अपने आप ही वापस लौट आते थे. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुचे मोहनलालगज एसीपी व निगोहां इंस्पेक्टर ने शव को नाले से निकलवाकर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव के रहने वाले मनोज ने बताया कि उनके पिता रामकुमार (69) उनके साथ ही रहते थे. कुछ दिन पहले पिता का एक ऑपरेशन करवाया गया था. ऑपरेशन के बाद से पिता रामकुमार मानसिक रूप से बीमार रहने लगे थे. अक्सर वे घर से बिना बताए चले जाते थे फिर वापस लौट आते थे. इधर दो दिन पूर्व पिता रामकुमार घर से निकले और वापस नहीं लौटे तो आसपास उनकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को चरवाहों ने बाजपेई खेड़ा व परसपुर के बीच गुजरे बांक नाले में शव देखकर सूचना ग्राम प्रधान को दी.
ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचकर पिता रामकुमार के रूप में पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया. एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार थे. दो दिन पहले घर से निकले थे. शुक्रवार शव मिलने पर पीएम के लिए भेजकर जांच की जा रही है. वहीं शुक्रवार नाले से शव निकलने के बाद बताया कि गुरुवार को कुछ चरवाहे जानवर चराने के लिए गए थे. उन्होंने शव नाले में उतराता देखा था, पर पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए शव की सूचना नहीं दी थी.