उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रोती बिलखती लहूलुहान लड़की का वीडियो वायरल, पुलिस ने कही यह बात - लखनऊ में वायरल वीडियो

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक रोती बिलखती लहूलुहान लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बाबत पुलिस का कहना है कि युवती या अन्य किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. वायरल वीडियो की पड़ताल कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 9:44 AM IST

Updated : May 6, 2023, 10:56 AM IST

लखनऊ में रोती बिलखती लहूलुहान लड़की का वीडियो वायरल, पुलिस ने कही यह बात

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़की की आंख पर चोट नजर आ रही है. वीडियो में लड़की रोती हुई घर ले जाने की बात कह रही है. घटना के दौरान आसपास खड़े हुए लोग कह रहे हैं कि लड़की के साथ कोई झगड़ा कर रहा था. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि झगड़े के बाद उसे चोट लगी है. हालांकि इस संदर्भ में अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.


मड़ियांव पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मामला संज्ञान में आया है. जिसके बाद लड़की से बातचीत की गई. लड़की ने किसी के द्वारा मारपीट करने की बात से इनकार किया है. एसीपी अलीगंज ने बताया कि यह घटना एक्सीडेंट की है. मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटना बीती रात की है. रात के दौरान मौर्या मार्केट के पास कुछ लोगों ने लड़की को चोटिल अवस्था में देखा. जिसके बाद उसकी मदद करने पहुंचे. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कई व्हाट्सएप ग्रुप पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को लेकर या बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही लड़की के साथ किसी ने मारपीट की और उसे चोटिल करके फरार हो गया है. ईटीवी भारत सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर की जा रही टिप्पणी की पुष्टि नहीं करता है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस घटना को एक्सीडेंट बताया है. पुलिस का कहना है कि स्कूटी से जा रही यूपी एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसकी आंख पर चोट आई है.

Last Updated : May 6, 2023, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details