लखनऊ : हजरतगंज नरही स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार दोपहर छोटे गैस सिलेंडर में खाना बनाते वक्त आग लग गई. सिलेंडर में आग देख वहां मौजूद एक छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोगों ने हॉस्टल में मौजूद सभी को बाहर निकाला गया. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतनी तेज था कि रसाई घर का दरवाजा और खिड़की उखड़ गए. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई.
गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, दो छात्राएं कर रही थीं यह काम - Blast in Gas Cylinder
लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक गल्र्स हॉस्टल में सोमवार दोपहर अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग के कांच, टाइल्स और दरवाजे उखड़ गए. हास्टल में मौजूद दो छात्राओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
नरही निवासी वकार चार मंजिल के घर में गर्ल्स हॉस्टल चलाते हैं. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर किराना स्टोर की दुकान है. श्रावस्ती निवासी आकांक्षा मौर्या ने बताया कि दोपहर को वह किचन में खाना बना रही थी. गैस पर दाल चढ़ाने के बाद वॉशरूम चली गई. थोड़ी देर साथी छात्रा संजना ने शोर मचाया. किसी तरह हम लोगों ने नीच उतरकर जान बचाई, तभी जोरदार धमाका हुआ, लगा कि कहीं बम फटा है. आकांक्षा नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए लखनऊ आई है.
प्रत्यदर्शियों के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे दो लड़कियां घर में आग लगने की बात कहते हुए तेजी से नीचे की तरफ भागी थीं. लोग कुछ समझते इससे पहले ही ब्लास्ट हो गया. चीख पुकार के बीच आसपास के काफी लोग बाहर निकल आए थे. धमाका इतनी तेज किचन का दरवाजा, खिड़की और हॉस्टल में लगे कांच टूट गए. गनीमत रही कि हादसे के दौरान हॉस्टल में मौजूद छात्राएं समय रहते बाहर आ गई थीं. हॉस्टल में कुल 18 छात्राएं रहती हैं. जिनमें अधिकतर कोचिंग और कॉलेज गई हुई थीं. समय रहते आग का पता चलने से दोनों छात्राएं बच गईं. घटना के वक्त एक छात्रा बाथरूम में थी जिससे उसकी सहेली ने बाहर निकलने में मदद की. हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर धमाका हुआ था. हादसे में किसी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मकान चार मंजिला है और इसमें गल्र्स हॉस्टल चल रहा है. इसकी एनओसी ली गई है या नहीं, इसकी जांच करवाई जा रही है.